PM Modi Press Conference : जैसे अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे, महाराष्ट्र राहुल पर बरसे PM मोदी  

Maharashtra, BJP

PM Modi Press Conference : लोकसभा के चुनावों का सिलसिला कल से ही शुरु हो चुका है जब पूरे देश में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ। और सभी लोगों ने इस लोकतांत्रिक पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हालांकि, इन 21 राज्यों में लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है लेकिन बाकि राज्यों में चुनावी प्रचार जमकर जारी है। इसी विषय में आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां पर उन्होंने राहुल गांधी को नीचा दिखाने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी और तीखा प्रहार किया। मोदी राहुल को लेकर बोले – ‘जैसे अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ देंगे।’

ये भी पढ़ें : टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया; नई तिथियों की घोषणा अभी भी बाकी

‘कांग्रेस के शहज़ादे को वयनाड में दिखा संकट’ – मोदी

शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गांधी पर हल्ला बोला और कहने लगे कि, कांग्रेस के शहज़ादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। जैसे उन्होंने अमेठी को छोड़ा वैसे ही वो वायनाड को भी छोड़ देंगे। इसके आगे मोदी बोले कि शहज़ादे और उनकी पूरी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतज़ार कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें लेकिन सच्चाई यही है कि चुनावों की घोषणा से पहले ही ये नेता अपने हाथ खड़े कर चुके हैं।

एक ग्रुप के लोग आपस में ही लड़ रहे चुनाव – मोदी

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए इंडिया गुट को ही घेरे में ले लिया और कहा कि इंडिया अलायंस के लोग अंदर ही अंदर आपस में ही चुनाव लड़ रहे हैं। ये सभी लोग एक ही समुह में हैं आपस में ही चुनाव लड़ रहे हैं और आपस में ही जेल में डालने की बात करते हैं। फिर तो ये लोग लोकसभा में आने के बाद भी ऐसा ही करेंगे। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है आखिर में जाकर वही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा।

Exit mobile version