PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी और CM योगी आज पूर्वांचल में इतनी रैली करेंगे, छठे चरण की लोकसभा सीटों को मथेंगे

यूपी के पूर्वांचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करेंगे। आज बस्ती, श्रावस्ती, जौनपुर, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में प्रदर्शन होगा।

PM Modi: बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में PM Modi और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को श्रावस्ती और बस्ती में जनसभाएं करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जौनपुर, बस्ती, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे।

संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.45 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में भाषण देंगे। इसके बाद, दोपहर 12.40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने एक जनसभा में भाषण देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को सुबह 9.50 बजे जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बस्ती में प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेंगे।

PM Modi

योगी दोपहर में जौनपुर के मड़ियाहूं में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.05 बजे सुल्तानपुर के कादीपुर में आमसभा करेंगे। लोकसभा श्रावस्ती की जनसभा को सायं 4.35 बजे सदन कठेला चौराहा, शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर में तथा सायं 7 बजे बसंतलाल इंटर कालेज, तुलसीपुर, बलरामपुर में संबोधित करेंगे।

PM मोदी आज श्रावस्ती में बुद्धभूमि में रैली करेंगे, स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे।

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका, शराब नीति मामले में कोर्ट से नही मिली जमानत

श्रावस्ती में मार्ग बदलना

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार को कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहनों और मालवाहक वाहनों का श्रावस्ती में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए मार्ग को बदल दिया गया है। मालवाहक वाहनों को बहराइच से नेशनल हाइवे 730 द्वारा श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला तक जाना होगा. वे बहराइच के दुनक्का तिराहा से बदलकर पयागपुर, गोण्डा अयोध्या तक जाएंगे। मालवाहक वाहन भी गोरखपुर से बलरामपुर होकर बहराइच जाएंगे, फिर अयोध्या, गोण्डा, बहराइच होकर अपने लक्ष्य पर पहुंचेंगे।

मालवाहक वाहन बढ़नी, तुलसीपुर और बलरामपुर से श्रावस्ती होकर बहराइच पहुंचेंगे, फिर बलरामपुर से गोण्डा बहराइच पहुंचेंगे। वाहन जो बहराइच से गिलौला होकर बलरामपुर जाना चाहते हैं, उनको गिलौला के खुटेहना की ओर मोड़ दिया जाएगा, जो पयागपुर गोण्डा होते हुए अपने लक्ष्य पर जाएगा। वाहनों को जो जनपद के मोहनीपुर तक आते हैं, वे मोहनीपुर से डायवर्ट होकर पयागपुर पहुंचेंगे।

Exit mobile version