PM Modi Resigns: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पूरे मंत्रीमंडल के साथ पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा

pm-modi-resigns-after-victory-in-lok-sabha-elections-pm-modi-along-with-his-entire-cabinet-resigned

PM Modi Resigns: 4 जून को NDA और बीजेपी के पक्ष में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने ये इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश की गई थी। बता दें कि पीएम की इस कैबिनेट का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।

TDP- JDU आज सौंप सकते हैं औपचारिक समर्थन पत्र 

सूत्रों की मानें तो तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को सरकार बनाने को लेकर हरी झंडी दे दी है। 8 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होने की उम्मीद है। आज दोनों दल गठबंधन की बैठक के दौरान भाजपा को समर्थन का औपचारिक पत्र सौंप सकते हैं।

7 जून को होगी NDA की बैठक- सूत्र

जानकारी के मुताबिक 7 जून को दिल्ली में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में एनडीए द्वारा सरकार गठन पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की हैं। वहीं, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के खाते में 16 सीटें आईं हैं। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 12 सीटें, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 सीटें और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं।

यह भी पढ़ें : 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, आज सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

Exit mobile version