PM Modi Speech NDA सरकार में हम अगले 10 साल में…, PM Modi ने बैठक में बताया फ्यूचर प्लान

PM Modi Speech in Parliament: एनडीए की आज की बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद हुई है। इस दौरान एनडीए को नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई महत्वपूर्ण नेताओं ने समर्थन दिया। PM Modi Speech  किंतु इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सबका ध्यान था। PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद दिया।

22 राज्यों ने मौका प्रदान किया PM Modi Speech 

PM Modi Speech ने एनडीए को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महान लोकतंत्र की ताकत है कि 22 राज्यों में लोगों ने एनडीए को सरकार बनाने का मौका दिया है। वास्तव में, हमारा ये गठबंधन भारत के मूल में रचा-बसा है। हमारे देश के दस राज्यों में आदिवासी बहुसंख्यक हैं। एनडीए इनमें से 7 राज्यों में शासन करता है।

सबसे सफल पूर्व चुनाव अलायंस

PM मोदी ने कहा कि गोवा से नॉर्थ ईस्ट तक कई राज्यों में बहुत सारे ईसाई भाई-बहन हैं। एनडीए के रूप में हम भी वहाँ कार्यरत हैं। प्री-पोल अलायंस भारत के गठबंधन के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। इतना सफल एनडीए गठबंधन है।

NDA Meeting: आज एनडीए की बैठक में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद, हार के बाद पहली बार आए नजर

बहुमत वर्सेज सर्वमत

PM Modi Speech  कि सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए। लेकिन सर्वमत देश चलाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। एनडीए ने आजादी के 75 वर्षों में से तीन दशक तक सरकार चलायी है। ये कोई आम बात नहीं है। एनडीए राष्ट्रीय प्रथम का पक्षधर है। जॉर्ज फर्नांडिस, बाला साहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी ने जो बीज बोया था, उसे देश की जनता ने सींचकर वटवृक्ष बना दिया है।

PM Modi Speech

अगले दस वर्षों का लक्ष्य

अगले दस वर्षों में एनडीए सरकार में हम सकारात्मकता, विकास और नागरिक जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूँ कि नागरिकों के जीवन में सरकार की जितनी कम दखलअंदाजी होगी, उतना लोकतंत्र मजबूत होगा। हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकास और जनता की भागीदारी का एक नया अध्याय लिखेंगे।

सब मेरे लिए समान हैं— PM Modi Speech 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदन में किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी प्रतिनिधि नहीं होगा, क्योंकि मेरे लिए सभी बराबर हैं। हमारे लिए सब बराबर हैं, चाहे वह लोकसभा हो या राज्यसभा हो। इसी भावना की वजह से एनडीए ३० वर्षों से मजबूत हो गया है। हमने सभी को गले लगाया है। हमने मिलकर काम किया है। हर व्यक्ति ने सोचा कि हम कम हैं। PM मोदी ने दक्षिण भारत का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने दक्षिण भारत में एक नई राजनीतिक दृष्टिकोण विकसित किया है।

Exit mobile version