PM Modi Varanasi Visit : दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री, आज वाराणस में लोगों को देंगे 13202 करोड़ की सौगात

PM Modi Varanasi Visit: Prime Minister reached Kashi on a two-day visit, will give a gift of Rs 13202 crore to the people in Varanasa today

वाराणस। अपने दो दिवसीय दौरे पर देर रात काशी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी ( Varanasi Visit ) में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात भी देंगे। गौरतलब है कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है।

वाराणसी में पीएम, करोड़ों की देंगे सौगात

Varanasi Visit के दौरान प्रधानमंत्री आज बीएचयू में काशी सांसद ज्ञान, सांसद संस्कृत व सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। प्रधानमंत्री आज निरंजन दास से मुलाकात कर लंगर छकेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रविदास की 25 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसकेसाथ साथ वो 14,316 करोड़ रुपए के 36 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें; सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, आकाश दीप को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

दौरे पर देर रात वाराणस पहुंचे प्रधानमंत्री 

Varanasi Visit  पर देर रात प्रधानमंत्री गुरुवार रात करीब 10 बजे गुजरात से सीधे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे। जिसके बाद वो गेस्ट हाउस जाते वक्त उन्होंने शिवपुरी-फुलवरिया पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। जिसके बाद दोनों एक साथ ही गेस्ट हाउस के लिए वहां से प्रस्थान किया। इस दौरान रास्ते में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत में जगह जगह ढोल नागारे के साथ पुष्प वर्षा भी की जा रही थीं।

Exit mobile version