G-20 Summit को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

G-20 Summit को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

G-20 Summit को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 के शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 9 और 10 सितबंर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण एशियाई देशों का समूह सार्क में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता गए थे, अब वो भारत लौट चुके हैं और जी-20 के शिखर सम्मेलन को लेकर हुई तैयारी की समीक्षा करेंगे.

सुषमा स्वराज भवन में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक

पीएम मोदी इंडोनेशिया से लौटने के बाद थोड़ी देर में ही जी-20 के शिखर सम्मेलन की तैयारियों का समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री, सुषमा स्वराज भवन में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. शिखर सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी को तैयारियों के बारे में जरुरी जानकारी दी जाएगी.

भारत मंडपम में होगा जी-20 का शिखर सम्मेलन

बता दें कि भारत में होने वाले दो दिवसीय जी-20 समिट के स्वागत के लिए दिल्ली बिलकुल तैयार है. इस समिट में भाग लेने के लिए जी-20 ग्रुप देशों के अलावा कई अहम मेहमान देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बार जी-20 की मेजबानी भारत कर रहा है. इसका शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान पर 9 और 10 सितबंर को होने वाला है.

दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में भारत की मेजबानी में हो रहे दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी अंतिम चरण में हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मंत्री आतिशी सिंह बताया था कि, दिल्ली जी-20 के लिए बिल्कुल तैयार है. यहां के 10 सड़कों को बिल्कुल नई बनाई गई है. वहीं दो दिवसीय शिखर सम्मेलन को ध्यान को में रखते हुए 8,9 और 10 सितबंर को राजधानी के स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को बंद रखा जाएगा.

Exit mobile version