PM Surya Ghar Yojna: अब मिलेगी मुफ़्त बिजली और सब्सिडी, जानिए क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना…

PM Surya Ghar Yojna: PM Surya Ghar free electricity scheme gets cabinet approval, government will spend Rs 75,021 crore on the project

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 फरवरी को लॉन्च की गई PM Surya Ghar Yojna को कैबिनेट की मंजूरी मील गई। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया।यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जरिए दी।

प्रोजेक्ट पर 75,021 करोड़ रुपये खर्च होगा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। PM Surya Ghar Yojn के लिए सरकार इस प्रोजेक्ट पर कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार इसके साथ साथ हर जिले में मॉडल सोलर विलेज भी विकसित करेगी।

योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलेगी

सरकार के इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे और मध्यम वर्ग के लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। सरकार अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की लागत के बोझ को कम करने के सब्सिडी भी देगी। सरकार द्वारा रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करने वालों को 1 किलोवाट के पैनल के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवॉट या इससे ऊपर के लिए 78000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

PM Surya Ghar Yojna के लिए ऐसे करें अप्लाई

रूफटॉप सोलर पैनल प्लांट ऐसे करें इंस्टॉल

Exit mobile version