Muzaffarnagar breaking : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापे में 160 से अधिक अवैध असलहा बरामद

Muzaffarnagar

मुज़फ्फरनगर। Muzaffarnagar  एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस का बड़ा गुडवर्क सामने आया हैं। एक अवैध फ़ैक्टरी पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे में पुलिस ने 160 बने-अधबने अवैध तमंचे, पौना, कट्टे, बंदूक सहित 10 कारतूस 315 बोर, 8 कारतूस 12 बोर बरामद  किया और इस दौरान फैक्ट्री में काम रहे  4 अभियुक्तों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया।

Muzaffarnagar में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता 

बताया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर में यूपी पुलिस द्वारा मारे गए छापे में अब तक की सबसे बड़ी असलहा खेप पकड़ी गई। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया की  मुज़फ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पुलिस के साथ  जिला  प्रशासन ने इसकी पहले से प्लानिंग कर  रखी थी। जिसके बाद अचानक मारे गए इस छापे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं।

Exit mobile version