BJP Leader Prabhat Jha: एमपी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे 67 साल के थे. उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. बता दें कि वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे आयतन ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार ग्वालियर या उनके पैतृक गांव कोरियाही सीतामढ़ी में किया जाएगा.
Prabhat Jha बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिले के हरिहरपुरा गांव में हुआ था. इसके बाद उनका परिवार एमपी के ग्वालियर आ गया. प्रभात झा की प्रारंभिक शिक्षा भी ग्वालियर में ही हुई. ऐसे में वे एमपी बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. शादी के बाद उन्होंने पत्रकारिता में हाथ आजमाया. लंबे समय तक पत्रकारिता में रहने के बाद वे राजनीति में आए. इतना ही नहीं वे बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश के संपादक और राज्यसभा सांसद भी रहे. इसके अलावा वे 2010 से 2012 तक मप्र भाजपा के अध्यक्ष भी रहे।
29 जून को हुए थे भर्ती
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता को न्यूरोलॉजिकल संबंधी समस्याओं के चलते 29 जून को एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल से दिल्ली लाया गया था। इस दौरान सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनका हालचाल जानने पहुंचे थे। मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
MP के विकास में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रभात झा जी का निधन बहुत दुखद है। बाबा महाकाल, दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और पीड़ित परिवारों को इस भयंकर बाढ़ को सहने की शक्ति दें। मध्य प्रदेश का विकास करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमें हमेशा उत्साहित करेगी। राजनीतिक जगत को आपके निधन से अनन्त क्षति हुई है। ॐ शान्ति!
अंतिम संस्कार पैतृक गांव में
बीजेपी ने प्रभात झा के पार्थिव शव का बिहार में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज शाम को विशेष विमान से उन्हें बिहार के सीतामढ़ी ले जाया जाएगा।
केंद्र ने आम आदमी पार्टी को आवंटित किया नया कार्यालय, जानें कोर्ट के आदेश से लेकर नए पते तक सबकुछ