Prajwal Revanna Sex Scandal : अश्लील वीडियो के मामले में Prajwal Revanna का पहला रिएक्शन आया सामने..

prajwal-revannas-first-reaction-in-the-matter-of-obscene-video-posted-on-x-2

Prajwal Revanna Sex Scandal : चुनावी सरगर्मियों के बीच कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना भी खूब चर्चाओं में हैं। दरअसल प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। प्रज्वल रेवन्ना का इस मामले में पहला रिएक्शन भी सामने आया है। वहीं एचडी रेवन्ना ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए इसे एक साजिश करार दिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षियों ने एक साजिश के तहत ये पुराने वीडियो जारी किए हैं। इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (SIT) ने प्रज्वल रेवन्ना को 24 घंटे के भीतर जांच के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है।

एचडी रेवन्ना ने कहा कि “मुझे पता है कि किस तरह की साजिश चल रही है। मैं उनमें से नहीं हूं जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा। उन्होंने 4-5 साल पुराने वीडियो जारी किए हैं। उन्हें पार्टी से निकालना पार्टी आलाकमान के ऊपर छोड़ दिया गया है।” वहीं अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर उन्होंने कहा कि “यह राजनीति है, मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। वे (कांग्रेस) सरकार में हैं और वे जो चाहेंगे वही करेंगे।”

40 वर्षों से देवगौड़ा परिवार कांग्रेस के निशाने पर

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ये सभी चीजें सिर्फ आज की नहीं हैं, पिछले 40 सालों में देवगौड़ा परिवार कांग्रेस के निशाने पर रहा है। सीआईडी, लोकायुक्त जांच… हम पिछले 40 वर्षों से सामना कर रहे हैं। मैं किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। उन्हें कानून के अनुसार कार्रवाई करने दें। जब तक इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।”

मामले में Prajwal Revanna का पहला रिएक्शन

वहीं समन जारी होने के बाद हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का इस मामले पर पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अभी बेंगलुरू में नहीं है तो वे जांच में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बेंगलुरु CID से अपने वकील के जरिए बात की है और अंत में लिखा है ‘जल्द ही सत्य की जीत होगी।’

Exit mobile version