अयोध्या। राम मंदिर परिसर से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. अब रामलला का इंतजार खत्म होने वाला है. अयोध्या के मंदिर परिसर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा करने की तारीख तय हो गई है. 22 जनवरी के दिन मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस खास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे.
15 से 24 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी के दिन अयोध्या में आएंगे. यहां पर मंदिर परिसर के निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. रिपोर्ट की माने तो दिसबंर के अंत तक राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं 15 से 24 जनवरी तक मंदिर परिसर में अनुष्ठान का कार्यक्रम होगा. इस खास आयोजन के लिए कई लोगों बुलाया गया है.
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
मंदिर निर्माण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल
बता दें कि राम जन्म भूमि परिसर में कई तरह की बेहतरीन टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं इसके परिसर में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का भी काफी ध्यान रखा जा रहा है और अब यह जानकरी भी सामने निकल कर आई है कि मंदिर पर बड़े प्राकृतिक आपदा भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा क्योंकि इसके लिए खास तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है.
भूकंपरोधी होगा राम मंदिर परिसर
गौरतलब है कि बेहतरीन टेक्नोलॉजी के जरिए भूकंप आने से 24 घंटे पहले ही जानकारी मिल जाएगी. राम जन्मभूमि पथ से राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते की तस्वीरें भी जारी की गई हैं. परिसर में जाने से पहले एक सुरक्षा पाइंट भी बनाया जाएगा और साथ ही जन्मभूमि परिसर पर भक्तों के लिए विशेष कैनोपी भी लगवाई जाएगी.