President on NEET : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार (27 जून) को दोनों सदनों के संयुक्त अभिभाषण के दौरान नीट पेपर लीक के मुद्दे पर बात की। इस दौरान विपक्ष ने जमकर शोर मचाया। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार देश के हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए सही माहौल बनाने में जुटी हुई है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘नीट-नीट’ के नारे लगाए, जिससे राष्ट्रपति को विपक्षी सांसदों को “सुनिए-सुनिए” तक कहना पड़ा।
President on NEET : संसद के अभिभाषण में NEET, NET पेपर लीक पर द्रौपदी मुर्मू के बोलते ही हो गया हंगामा
नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में छात्रों के बीच नाराजगी है। पेपर लीक की घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहा है। इस बीच, राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी इसका जिक्र हुआ है।
