Ayodhya News: प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन , तस्वीरों के जरिये देखिए pm का अयोध्या दौरा

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने  एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का  शुभारंभ किया। इस दौरान  पीएम आम  जनसभा को भी संबोधित किया।

रेलवे स्टेशन  तक 8 किमी का लंबा रोड शो

प्रधानमंत्री ने  अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से अयोध्या धाम जंक्शन तक 8 किमी लंबा रोड शो किया। जिसके बाद उन्होंने आयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर  अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाया।  इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर  ट्रेनों का जायजा लिया और स्कूली बच्चों से बात चित किए। उससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री ने वैष्णव ने पीएम मोदी को  रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में  भित्तिचित्र भी देखे.

 

योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत 

इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह लाभग 11 बजे अयोध्या पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वो रोड शो के लिए आगे बढ़ गए। जहां लोग उनके स्वागत में सड़क के दोनों किनारे पर खड़े होकर नारे लगा रहे थे। इस दौरान दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करीब एक लाख लोगों ने 51  अलग लग जगहों पर PM का स्वागत किया। 12 जगहों पर संत-महंत और 23 संस्कृत विद्यालयों के 1895 वैदिक छात्रों ने मंत्र और शंख ध्वनि से स्वागत कर रहे थे।

निषाद परिवार को प्राण प्रतिष्ठा का  न्योता

अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया। प्रधानमंत्री ने निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचकर  22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. इसके बाद उन्होंने उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी।

पीएम के साथ सेल्फी

 

वीणा चौक पर प्रधानमंत्री

 

 

पीएम ने निषाद परिवार को दिया न्योता

 

अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

ये भी पढ़े;  प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा ,नवनिर्मित हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय रेल मंत्री ने वैष्णव ने पीएम मोदी का रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया
Exit mobile version