प्रधानमंत्री आज PM Swanidhi योजना के लाभार्थियों को करेंगे संबोधित, दिल्ली मेट्रो के दो कोरिडोरों का शिलान्यास भी करेंगे पीएम

Prime Minister will address the beneficiaries of PM Swanidhi Scheme today, PM will also lay the foundation stone of two corridors of Delhi Metro

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के JLN स्टेडियम में PM Swanidhi योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस अवसर पर योजना के तहत 1 लाख फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण भी बाँटेंगे। इन विक्रेताओं में 5,000 दिल्ली के शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो अतिरिक्त कोरिडोरों का शिलान्यास भी करेंगे।

जून 2020 में हुई थी PM Swanidhi योजना की शुरूआत

आम नागरीकों और फुटपाथ विक्रेताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री द्वारा ग्लोबल आर्थिक संकट के बीच 1 जून 2020 को PM Swanidhi योजना की शुरूआत की गई थी।यह फुटपाथ विक्रेता समुदायों के लिए सफल साबित हुआ है। अब तक, पूरे देश में 62 लाख से अधिक फुटपाथ विक्रेताओं को लगभग 82 लाख ऋण, जिसकी कुल राशि 10,978 करोड़ रुपये से अधिक है, वितरित किए गए हैं। अकेले दिल्ली में लगभग 2 लाख लोगों को यह ऋण, 232 करोड़ रुपये की राशि के बाँटी गई है।

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कोरिडोरों का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें लाजपत नगर से साकेत-जी ब्लॉक और इंदरलोक से इंद्रप्रस्थ कोरिडोर शामिल है। इन दोनो कोरिडोरों की लंबाई 20 किमी से अधिक है जो संचार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा और इससे राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

Exit mobile version