प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा ,नवनिर्मित हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

Prime Minister's visit to Ayodhya, will inaugurate the newly constructed airport and railway station,अयोध्या दौरा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरा पर रहेंगे। इस दौरान वो अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे (महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) और नए रेलवे स्टेशन (अयोध्या धाम जंक्शन) का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे और अयोध्या में एक रोड शो में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्या को सजाया जा रहा है।और सुरक्षा को व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों में दो अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनें है।

रोड शो पर रहेगी ड्रोन की नजर

दौरे पर प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक 8 किमी का लंबा रोड शो में भी भाग लेंगे. इस दौरान 51 जगहों पर प्रधानमंत्री  का स्वागत और फूलों की वर्षा होगी। 12 जगहों पर संत-महंत उनका स्वागत करेंगे तो 23 संस्कृत विद्यालयों के 1895 वैदिक छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर ड्रोन से शहर की निगरानी की जा रही है।

अयोध्या दौरा से पहले प्रधानमंत्री का ट्वीट

दौरे से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘’भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा।‘’

अयोध्या दौरा पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

Exit mobile version