Ghazipur: मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा झोलाछाप डॉक्टर, महिला का ऑपरेशन करते वीडियो वायरल

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा झोलाछाप डॉक्टर

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले से एक झोलाछाप डॉक्टर की वीडियो वायरल हुई है. इस वीडियो में वो एक महिला मरीज का ऑपरेशन करते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है, लेकिन इसने मरीजों के जिदंगी के खाथ खिलवाड़ करना बंद नहीं किया.

हॉस्पिटल चला रहा है डॉक्टर

यूपी के गाजीपुर जिले में एक फर्जी डॉक्टर का हॉस्पिटल चल रहा था, जिसमें वो मरीजों के जिदंगी के साथ खिलवाड़ करते हुए खुलेआम ऑपरेशन करता था. फर्जी डॉक्टर के ऊपर एक बार कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया गया था. लेकिन अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला मरीज का ऑपरेशन करते हुए दिख रहा है.

गाजीपुर के दिलदार नगर क्षेत्र का है मामला

बता दें कि एक बार हॉस्पिटल सीज होने के बाद अब खुलेआम दूसरे नाम से हॉस्पिटल चला रहा है. ये पूरा मामला गाजीपुर के दिलदार नगर क्षेत्र का है. जहां झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम हॉस्पिटल चला रहा है और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है.

यह भी पढ़े :- राजस्थान में गरजे में यूपी सीएम योगी, कहा- राज्य के गौरवशाली इतिहास को कलंकित कर रही कांग्रेस

पहले भी हो चुकी कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर पहले खुशी हॉस्पिटल के नाम से प्राइवेट अस्पताल चलाता था. जिस पर तत्कालीन डीएम के निर्देश पर कार्यवाही हुई थी और मामले को लेकर फर्जी डॉक्टर के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि पूर्व में हॉस्पिटल सीज होने के बाद अब झोलछाप डॉक्टर न्यू खुशी नाम से खुलेआम दूसरे हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है. झोलाछाप डॉक्टर का नाम आजाद खां उर्फ सोनू है. जो खुलेआम मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है. फिलहाल मामले की शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version