Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा, “EVM एक ब्लैक बॉक्स..।

Rahul Gandhi on EVM: राहुल ने मुंबई में एक उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा की गई गड़बड़ी से जुड़ी एक खबर शेयर की है और कहा कि लोकतंत्र दिखावा बन जाता है जब संस्थाओं में जवाबदेही नहीं होती।

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने रविवार (16 जून 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में इसके जरिए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर भी सवाल उठाए। अपनी पोस्ट में उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर से जुड़ी एक खबर भी शेयर की है। शिंदे पर ईवीएम से छेड़छाड़ कर जीतने का आरोप लगाया गया है।

Rahul Gandhi ने एक्स पर लिखा, “भारत में ईवीएम एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है। किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

रवींद्र वायकर पर लगे आरोपों से जुड़ी खबर शेयर की

राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर करते हुए यह पोस्ट लिखी है। यह मिड डे की खबर है। मिड डे की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक की जांच में वनराई पुलिस को रविंद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। मंगेश मंडिलकर पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप है, जिसकी वजह से वायकर ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट 48 वोटों से जीती थी। आरोप है कि मंगेश वोटों की गिनती के दौरान जिस फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ा हुआ था।

Rahul Gandhi

पुलिस को ईवीएम से छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं

पुलिस ने बताया है कि इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल ईवीएम मशीन को अनलॉक करने के लिए ओटीपी जनरेट करने के लिए किया गया था। इस तकनीक का इस्तेमाल 4 जून को नेस्को सेंटर के अंदर किया गया था। वनराई पुलिस ने आरोपी मंगेश पंडिलकर और चुनाव आयोग (ईसी) के साथ एनकोर (पोल पोर्टल) ऑपरेटर रहे दिनेश गुरव को सीआरपीसी 41ए के तहत नोटिस भी भेजा है। पुलिस ने अब मोबाइल फोन को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेज दिया है, ताकि मोबाइल फोन पर मौजूद फिंगरप्रिंट और डेटा ट्रांसमिट किए जा सकें।

Vande Bharat: वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन कब पटरी पर दौड़ेगी? जानिए वेटिंग टिकट की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की योजना

Exit mobile version