Raisina Dialogue 2024 : आज से नई दिल्ली में 9वां रायसीना डायलॉग कार्यक्रम की शुरुआत, ग्रीस के प्रधानमंत्री होंगे चीफ गेस्ट

Raisina Dialogue 2024 : आज से नई दिल्ली में 9वां रायसीना डायलॉग कार्यक्रम की शुरुआत, ग्रीस के प्रधानमंत्री होंगे चीफ गेस्ट

नई दिल्ली। आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ नई दिल्ली में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले 9वां रायसीना डायलॉग कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी। इस दौरान होने वाले कॉन्फ्रेंस में 115 देशों के 2500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। 9वें रायसीना डायलॉग कार्यक्रम के लिए इस बार ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस चीफ गेस्ट होंगे।

इस बार का थीम क्या है ? 

इस बार 9वां रायसीना डायलॉग 2024 की थीम चतुरंग है। जिसका मतलब है कॉनफ्लिक्ट, कॉन्टेस्ट, कोऑपरेट और क्रिएट। यह भारत के एक प्राचीन खेल के आधार पर रखा गया है। कार्यक्रम में थीम के अंतर्गत रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास जंग के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों के साथ साथ UNSC का विस्तार, दुनिया में ग्लोबल साउथ देशों की बढ़ती भागीदारी, इंडो-पेसिफिक में शांति, AI और क्लाइमेट चेंज जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

क्या है रायसीना डायलॉग ?

भारत की कूटनीतिक सफलता का प्रमाण रायसीना डायलॉग एक वैश्विक कार्यक्रम है जिसमे दुनिया भर के कई देशों के विदेश मंत्री शिरकत करते हैं। इसका आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑवसर्वर रिसर्च फाउंडेशन संयुक्त रूप से करता है। कार्यक्रम में विश्व की वर्तमान भू-राजनीतिक और भू- आर्थिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के उच्च स्तरीय अधिकारी, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, पत्रकार आदि हिस्सा लेते हैं।

अब तक हुए रायसीना डायलॉग के कार्यक्रम

कार्यकम की शुरुआत 2016 में हुई थीं।

Exit mobile version