Rajasthan : राजस्थान में चार बच्चों की मां का किलर कारनामा, गांव में रील बनाकर किए 40 हज़ार फोलोअर्स और प्रेमी के साथ हो गई फरार

राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ये खबर एक महिला इंस्टाग्रामर की है जो रील्स बनाने की काफी शौकीन है। उसको इंस्टा पर ही एक युवक से प्यार हो गया और गुजरात जाकर लिव इन में रहने लगी।

Instagram love, Woman, kids, husband, met on internet, reels, village

Rajasthan : पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और नोएडा के सचिन मीणा की लवस्टोरी की तरह, अब जैसलमेर में भी एक ऐसी ही कहानी सामने आई है। यहां एक महिला और उसके प्रेमी ने देश की सीमा तो नहीं, लेकिन इश्क की हदें पार कर दीं।

महिला को एक युवक से ऑनलाइन प्यार हो गया था। उसके प्यार में डूब जाने के बाद, उसने अपने पति और 5 बच्चों को ही छोड़ दिया और राजस्थान (Rajasthan) से प्रेमी के साथ गुजरात जाकर रहने लगी। जब मामला पुलिस के सामने आया, तो महिला ने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, क्योंकि वह पति से परेशान थी। आपको बता दें कि जिले के दूरदराज के गांव में रहने वाली 32 साल की महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। उसके हजारों फॉलोअर्स थे। एक दिन इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई, और फिर दोनों में प्यार हो गया। महिला के पांच बच्चे थे, लेकिन उसने उन्हें और अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ गुजरात जा कर रहने लगी।

ये भी पढ़ें : डिफेंस सैक्टर में गौतम अडानी ने मचाया धमाल UAE कंपनी से की बिग डील, बनाएंगे ड्रोन और मिसाइल

अपने परिवार को छोड़ प्रेमी के साथ भागने वाली युवती का नाम नेनी देवी बताया जा रहा है जिसकी शादी 15 पहले झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में गजे सिंह की ढाणी के रहने वाले नारणा राम भील से हुई थी, जैसलमेर के कीता गांव की रहने वाली। नेमी देवी 32 साल की है और उन्होंने कभी स्कूल नहीं जाया।
Exit mobile version