Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा के 15 सीटों पर क्रॉस वोटिंग का खेल, पार्टी के इरादों पर इधर उधर भटक रहें विधायक

राज्यसभा

नई दिल्ली। राज्यसभा के 15 सीटों पर हो रहें मतदान में विधायकों का क्रॉस वोटिंग का खेल हो गया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक हिमाचल में 9 और यूपी 7 विधायकों ने पाला बदल कर वोट किया हैं। हालांकि क्रॉस वोटिंग से किस पार्टी कों फायदा हो रहा हैं ये नतीजे के बाद समाने आएंगे। लेकिन वोटिंग को लेकर बयानों का सिलसिला जारी है।

यूपी के इन विधायकों ने बदला पाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 7 विधायक पाला बदलकर बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है। इन विधायकों में सपा विधायक आशुतोष मौर्य, हाकिम चन्द्र बिंद, अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है।

हिमाचल में 9 विधायकों के पाला बदलने की आशंका

हिमाचल में राज्यसभा के1 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं। अब तक कुल 68 में 67 विधायकों ने अपना मत डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 9 विधायकों ने क्रॉस वोट किया है।

ये पभी पढ़ें; यूपी, हिमाचल, कर्नाटक की 15 सीटों पर मतदान आज, नतीजे शाम को आएंगे

कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने बदला पाला

खबर है कि कर्नाटक के 4 सीटों पर हो रहें मतदान के बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है। कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा जी.पाटिल ने कहा कि इसकी पुष्टि हो गई है कि पार्टी के विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है। उनके निर्णय पर हम चर्चा कर रहें है। जल्दी ही यह जानकारी साझा की जाएगी कि उनके निर्णय पर क्या फैसला लिया गया।

इन सीटों पर फंसा है पेंच 

आज होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान हो रहे हैं। इन तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका की वजह है। तीनों राज्यों के कुल 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में हैं। गौरतलब है कि 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें अगले महीने खाली हो रहें है। इन सीटों के लिए 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जबकि 15 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

Exit mobile version