Rajya Sabha : RJD नेता मनोज झा समेत इन नेताओं ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ

Rajya Sabha : RJD नेता मनोज झा समेत इन नेताओं ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा ने बुधवार को संसद के उपरी सदन में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उनके साथ साथ 12 अन्य सदस्यों ने भी पद की शपथ ली। सभी निर्वाचित सदस्यों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में शपथ दिलाई।

उपराष्ट्रपति कार्यालय साझा की शपथ की तस्वीर

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने शपथ की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इसमें बिहार से सभी छह राज्यसभा उम्मीदवार जो संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए वो शामिल थे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो-दो सदस्यों के साथ-साथ जनता दल (JDU) और कांग्रेस के एक-एक सदस्य शामिल थे।

बिहार से 6 नेताओं ने लिया शपथ 

राज्यसभा के लिए भाजपा ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह और प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता को मैदान में उतारा था जबकि राजद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार मनोज झा और संजय यादव को उम्मीदवार बनाया था। वहीं मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया तो जदयू ने राज्यसभा के लिए संजय झा को उम्मीदवार बनाया था।

12 सदस्यों ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ 

राज्यसभा के लिए आज छह सांसदों जद (यू) से बशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े, सुशील कुमार मोदी (भाजपा), मनोज कुमार झा और अशफाक करीम (राजद),और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद बुधवार को सदन में कुल 12 सदस्यों ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली, जिनमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और धर्मशीला गुप्ता, संजय यादव, गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया, सुभाष चंदर, हर्ष महाजन, जीसी चंद्रशेखर और चंद्रकांत हंडोरे शामिल थे।

Exit mobile version