Rajya Sabha : जगदीप धनकड़ ने राज्यसभा सांसद को ऐसा क्या कहा कि पूरा सदन ही हंस पड़ा

parliament session , rajya sabha , rakesh sinha , jagdeep dhankhar

Rajya Sabha : बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान कहा, “हो सकता है ये मेरा आख‍िरी भाषण हो…” यह सुनकर एक पल के लिए सभी चौंक गए। सभापति जगदीप धनखड़ ने तुरंत मामले को संभालते हुए पूछा, “आप ऐसा कैसे कह रहे हैं कि ये आपका आख‍िरी भाषण है?” इस पर पूरा सदन हंस पड़ा।

दरअसल, राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान सभापति ने राकेश सिन्हा का नाम पुकारा। राकेश सिन्हा खड़े हुए और कांग्रेस की पिछली सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 1800 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया है और 39 लाख से ज्यादा छोटे-मोटे केस समाप्त कर दिए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा हो सके। उन्होंने कांग्रेस की विदेश नीति पर सवाल उठाए और मौजूदा सरकार की जमकर तारीफ की।

इस तरह का एक और गजब का मामला देखने को मिला, जब राज्यसभा सांसद बृज लाल ने 1975 की इमरजेंसी के दौरान का एक वाकया सुनाया। उन्होंने कहा, “जगमोहन का जजमेंट है। कांग्रेस पार्टी ने जज को धमकाया। उन्होंने कहा, ‘अपनी पत्नी से कह दीजिए कि अगला करवा चौथ का व्रत मत रखिएगा,’ लेकिन तीन महीने पहले ही उनकी पत्नी का निधन हो गया था।” यह सुनकर वहां मौजूद सांसद अवाक रह गए।
Exit mobile version