Rajyasabha Election: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग जारी कर दी गई है. इस बीच क्रॉस वोटिंग को लेकर अटकलें भी सामने आ रही हैं. माना जा रहा था कि नेता पल्लवी पटेल सपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकती हैं लेकिन उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पीडीए समर्थक हूं। मैं पीडीए के बारे में बात करती हूं, मैंने रामजी लाल सुमन को अपना वोट दिया है।
सपा के पक्ष में किया वोट
समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैं पीडीए हूं। मैं पीडीए के बारे में बात करती हूं..मैंने रामजी लाल सुमन को वोट दिया है..मैंने पीडीए को वोट दिया है..गौरतलब है कि रामजी लाल सुमन राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट से उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव ने बागी विधायकों को लेकर कहा- कम से कम ये तो बता दें..कितना पैकेज मिला..
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से अखिलेश और पल्लवी पटेल के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कमलवादी पार्टी नेता पल्लवी पटेल के बीच फोन पर तीखी बहस हुई है. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को फोन कर कहा, ”राज्यसभा चुनाव के दौरान मुझे आपके वोट की जरूरत नहीं है.”
क्रॉस वोटिंग पर बोले सपा विधायक
क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम चंद बिंद ने कहा, “मैंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है. मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं और मैं अखिलेश के साथ हूं. मैंने खुले तौर पर और स्पष्ट रूप से समाजवादी पार्टी को वोट दिया है.”
यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज
समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राज्यसभा चुनाव में एक साथ वोट करने के लिए विधानसभा में जुटे. गौरतलब है कि मनोज कुमार पांडे, राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुवेर्दी और पूजा पाल एक साथ वोट डालने पहुंचे हैं.