Ram Mandir live : नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सज गई अयोध्या नगरी, आज विराजेंगे अवध बिहारी

प्राण प्रतिष्ठा

लखनऊ। अयोध्या में आज राम मंदिर में रामलला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होगा। जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। देश रामधुन से गूंज रही है। जगह जगह पर भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं। अयोध्या के इस समारोह में भाग लेने और इस भव्य उत्सव के साक्षी होने के लिए देश-विदेश से कई अतिथि अयोध्या पहुंच रहें हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी को मंगल ध्वनि से होगी। इस दौरान विभिन्न राज्यों के 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र सुबह 10 बजे से स्वर लहरियां बिखेरेंगे। जानिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कब क्या होगा?

84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त जिसमें प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त होगा।प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का होगा, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कब क्या होगा

 6 दिन चले अनुष्ठान में क्या क्या हुआ।

Exit mobile version