Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठता से पहले प्रधानमंत्री का 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो सदेश के जरिए दी जानकारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: 11-day ritual of the Prime Minister before consecration of life in Ram temple, information given through audio message.प्रधानमंत्री ने अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ऑडियो सदेश में बताया की वो 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित है। उनके उत्साह को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ऑडियो सदेश दिया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत वो शुक्रवार से नासिक के पंचवटी से करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडियो सदेश में कहा, ‘ मैं भावना को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं। अयोध्या में कई पीढ़ियों का सपना साकार हो रहा है।’ आज से 11 दिन बाद यानी की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

2 मिनट से भी कम समय में होगी प्राण-प्रतिष्ठा 

गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में बन रही राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक 1 मिनट 24 सेकेंड चलेगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। हालांकि तारीख और समय को लेकर आपसी सहमति पर विवाद भी हो रहा है। कहा जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।

सुनिए प्रधानमंत्री ने अपने ऑडियो सदेश में क्या कुछ कहा:

Exit mobile version