Ram Rahim Case: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट का फैसला पलटा, हत्या के मामले से राम रहीम समेत 5 लोग बरी

Ram Rahim Case

Ram Rahim Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को लेकर बड़ी खबर है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हत्या के एक मामले में डेरा प्रमुख और चार अन्य को बरी कर दिया है. रणजीत सिंह और चार अन्य को हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटते (Ram Rahim Case) हुए यह फैसला सुनाया है. इससे पहले रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम समेत पांच अन्य को जेल की सजा सुनाई थी.

Ballia: बलिया में अखिलेश को हराने के बाद पूर्व मंत्री नारद राय, हो सकते हैं BJP में शामिल 

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम अपनी दो शिष्याओं से रेप के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 2021 में, उन्हें चार अन्य लोगों के साथ डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी दोषी ठहराया गया था।

 

Exit mobile version