Government Job : भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 7 पदों के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन 7 पदों में शामिल हैं: सहायक संपादक, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, पुस्तकालय और सूचना सहायक, तकनीकी सहायक (ऑडियो/विजुअल), और पुस्तकालय क्लर्क।
IIMC की वेबसाइट पर जाकर आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रिया, और चयन प्रक्रिया के बारे में। ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून, 2024 से उपलब्ध है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2024 है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 12 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे से पहले संस्थान में जमा की जानी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप https://iimcnt.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप https://www.iimc.gov.in/vacancy पर लॉग इन कर सकते हैं।
वर्ष 1965 में स्थापित हुआ संस्थान
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा वर्ष 1965 में स्थापित, भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) जनसंचार शिक्षा, अनुसंधान, और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के अनुसार, इसे पिछले कई वर्षों से जनसंचार शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त है। इस संस्थान को जनवरी 2024 में डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान दो मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मंदिर की छत से नहीं टपक रहा पानी…सामने आया परिसर की छत से पानी आने का पूरा सच
देश के पांचों संस्थानों में निकली भर्ती
गौरतलब है कि पत्रकारिता और जनसंचार के अग्रणी संस्थान, भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), को यूजीसी की सलाह पर शिक्षा मंत्रालय ने 31 जनवरी को विशिष्ट श्रेणी के तहत एक डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है। यह घोषणा IIMC के नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल), और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित पांचों क्षेत्रीय परिसरों पर लागू होगी। इस नई स्थिति के साथ, अब IIMC अपने छात्रों को डॉक्टरेट डिग्री सहित डिग्री कोर्सेज ऑफर कर सकता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को जानकारी दी कि भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दी गई है।