Lok Sabha 2024: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं या तो जहन्नुम में..
एनआईए को पता चला है कि ये लोग कोलकाता में दो स्थानों पर रुके और फर्जी पहचान पत्रों के माध्यम से हिंदू बनकर रह गए। शाज़ेब ने युशा शाहनवाज पटेल नाम का फर्जी आधार कार्ड प्रयोग किया और अपने को पालघर, महाराष्ट्र का निवासी बताया। ताहा ने खुद को कर्नाटक का विग्नेश बीडी बताया और इसी नाम की आईडी दिखाई। दूसरे होटल में उन्होंने कहा कि वे झारखंड के संजय अग्रवाल और त्रिपुरा के उदय दास हैं।
शाजिब ने कैफे में IED रखा
इन दोनों की गिरफ्तारी एनआईए और खुफिया एजेंसियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों ने एजेंसियों की निगरानी में 42 दिनों तक एक पैटर्न का पालन किया। सूत्रों ने बताया कि दोनों केवल निजी लॉज और गेस्टहाउस में रुके थे, जहां वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है। आरोपी तीर्थहल्ली, कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में रहते हैं। अधिकारियों ने कहा कि ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था, जबकि शाजिब ने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था।
दोनों फुटेज पर चेकइन करते दिखे।
शाजिब और ताहा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दोनों का एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह फुटेज कोलकाता के एकबालपुर का है, जहां दोनों एक गेस्ट हाउस में चेकइन करते दिख रहे हैं। 25 मार्च को शाजिब और ताहा इस गेस्ट हाउस में चेक इन करके तीन दिन तक वहां रहे। उनका कहना था कि वे महाराष्ट्र और कर्नाटक के पर्यटक हैं।
#WATCH | West Bengal: CCTV visuals from Dream Guest House in Kolkata, where the two prime suspects of The Rameswaram Cafe blast case stayed from 25th March to 28th March using fake identity.
Both accused have been sent to police custody for 10 days.
(Source: Dream Guest House) pic.twitter.com/TxrCFNkNfr
— ANI (@ANI) April 13, 2024
बातचीत में स्थानीय भाषा का उपयोग करते थे
न्यूज एजीं एएनआई को होटल के रिसेप्शनिस्ट अशरफ अली ने बताया कि वे 25 मार्च को यहां आए और अपना पहचान पत्र दिखाया, और हमने उन्हें एक कमरा दे दिया। 28 मार्च को वे होटल से निकल गए। एनआईए अधिकारी ने प्रवेश रजिस्टर को देखा और जांच शुरू की। Ashraf Ali ने कहा कि वे दोनों बाहर खाने जाते थे क्योंकि हम होटल के अंदर खाना नहीं देते। दोनों ने अपनी स्थानीय भाषा में बातचीत की।