Rampur: रामपुर में भीषण हादसा, हज से लौट रहे पिता व तीन बेटों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गए थे। बुधवार को वे हज करके लौट रहे थे। उनके बेटे नकसे अली (45), आरिफ उर्फ ​​महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) व गांव का कार चालक एहसान अली (30) उन्हें दिल्ली से लेने गए थे।

Rampur

Rampur: यूपी के रामपुर में गुरुवार को भीषण हादसे में पिता व तीन बेटों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा परिवार को हिला दिया।

रामपुर में हादसा: हज से लौट रहे पिता-पुत्रों समेत 5 की मौत, 2 घायल

मुख्य बातें:

हज करके लौट रहे थे

स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून बेगम हज करने गए थे। बुधवार को वे हज करके लौट रहे थे। उनके बेटे नकसे अली (45), आरिफ उर्फ ​​महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) और गांव का ही एक कार चालक एहसान अली (30) उन्हें दिल्ली से लेने गए थे।

बस ने पांच लोगों को मार डाला

वापस लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर मूंढापांडे क्षेत्र में रोडबेस बस ने कार को रौंद दिया। हादसे में हाजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे छोटा बेटा आसिफ अली और पत्नी जैतून बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके के लिए रवाना हो गए। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Rajasthan Politics : राज्य मंत्री किरोड़िमल मीणा ने बीजेपी से निराशा के चलते अपने पद से दिया इस्तीफा

विवरण:

Exit mobile version