Result Declared : Bihar Board 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.21 फीसदी बच्चे पास, ऐसे देखें अपना परिणाम

Result Declared: Bihar Board 12th result released, 87.21 percent students passed, see your result like this

नई दिल्ली। Bihar Board बिहार परीक्षा समिति ने इंटर का परिणाम 12th Result जारी कर दिया। विभाग ने अपने अधिकारीक वेबसाईट पर यह परिणाम जारी किया है। छात्र अपना परिणाम इस वेबसाईट से देख सकते हैं।12वी के छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से विभाग Bihar Board के अधिकारीक वेबसाईट पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board ने लगातार छठी बार किया पहले रिजल्ट जारी 

बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से नया इतिहास बनाते हुए लगातार छठी बार 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 23 मार्च 2024 को जारी किया है। जारी परिणाम के अनुसार इस साल परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें आर्ट, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों में शामिल है।

ये है इस बार के Bihar Board टॉपर

Bihar Board 12वीं के परिणाम के अनुसार इस बार भी अलग अलग विषय में टॉपर की घोषणा की गई हैं। जिसके मुताबिक इस बार के टॉपर ये हैं।

इस बार ऐसा रहा पुरा परिणाम

इस बार के परीक्षा में आर्ट्स  वर्ग में कुल 86.15 पर्सेंट छात्र पास हुए। परीक्षा मे शामिल 634480 में से 546621 छात्र पास हुए है। जिसमें सीवान के मृत्युंजय कुमार अव्वल रहें। वहीं कॉमर्स विषय से शामिल 39658 में से 37629 पास हुए हैं यह 94.88 प्रतिशत हैं। वहीं साइंस  संकाय में कुल 617334 छात्र शामिल थे। जिनमें से 542008 छात्र पास हुए हैं जो 87.8 प्रतिशत है। वहीं पूरे परीक्षा की बात करें तो कुल 1291684 छात्रों में 1126439 पास हुए हैं। इस बार कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

छात्र ऐसे देख सकते हैं परिणाम

Bihar Board की अधिकारीक वेबसाईट 

biharboardonline.bihar.gov.in

results.biharboardonline.com

Exit mobile version