ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे । जहां स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई। ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट तक मंदिर में ही रहे। जहां उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।
ऋषि सुनक ने श्रद्धा के साथ की पूजा
वहीं UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की। हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद आती रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए। वे एक दम श्रद्धाभावना इंसान है।
जमीन पर माथा टेककर भगवान को किया नमन
बता दें कि ऋषि सुनक ने हाल ही में सनातन धर्म के सवाल पर कहा था कि आई एम ए प्राउड हिंदू , जिसके बाद यही सवाल को लेकर के अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि यह एक दम सच बात है। हमने जो आजे देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात दिखी। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी।
देखिए खास तस्वीरें ………