Road Accident : ‘जिससे एक्सीडेंट हुआ उससे 4-5 किलोमीटर दूर थी मेरी कार..’ कार एक्सीडेंट में गई दो लोगों की जान पर करण भूषण ने दी सफाई  

करण भूषण की कार से दो महिलाओं की जान जाने पर बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने अपना बयान दिया है

Karan Bhushan Singh, Karan Bhushan Singh convoy car, Karan Bhushan Singh car accident news

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी (Road Accident) और उस कार के बीच लगभग 4 से 5 किमी की दूरी थी। आपको बता दें कि इस एक्सीडेंट में 3 लोगों को गंभीर रूप से कुचला गया था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज़ में काशी के लोगों को दिया स्पेशल मैसेज

इस मामले में जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ‘ एक महिला सड़क पार कर रही थी , दो बच्चे बाइक से आ रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक डिसबेलेंस होकर गिर गई। जैसै ही ये बाइक गिरी तभी ये बड़ी दुर्घटना (Road Accident) हो गई। सके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी जिससे एक्सी डेंट हुआ दोनों में 4-5 किलोमीटर का फासला था।

मेरी गाड़ी थी 4-5 किलोमीटर दूर – करण भूषण

बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह ने कहा कि वह घटना एक दुखद घटना थी। उन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम के लिए 3-4 गाड़ियों के साथ जा रहे थे। फिर उनके पास एक फोन आया कि किसी दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बारे में सुनकर उन्होंने गहरा सदमा महसूस किया। इसके बाद एक गाड़ी को मौके पर भेजा ताकि वे देख सकें कि क्या हुआ था।

Exit mobile version