Sam Pitroda on Virasat Tax: “कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के बयान के बाद पूरी तरह बेनकाब हो गई है। सबसे पहले घोषणापत्र, फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुराना बयान कि ‘हम देश के संसाधन पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का मानते हैं’ और अब इनके घोषणापत्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सैम पित्रोदा का बयान कि संपत्ति के बंटवारे पर विचार होना चाहिए…
#WATCH | Kochi, Kerala: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's remark, Union Home Minister Home Minister Amit Shah says, "After Sam Pitroda's remark, Congress party is completely exposed. First of all, mention of 'survey' in their manifesto, Manmohan Singh's old… pic.twitter.com/tctOvon33W
— ANI (@ANI) April 24, 2024
कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। – पीएम
जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह मुद्दा उठाया तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस बैकफूट पर आ गई है कि उनका यह मकसद नहीं है लेकिन सैम पित्रोदा के बयान ने इनका मकसद स्पष्ट कर दिया है कि वे देश की जनता की संपत्ति का सर्वे कर उनकी निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालकर UPA के शासनकाल में उन्होंने जो प्राथमिकता तय की थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों और उसमें भी मुसलमानों का है, उनमें बांटना चाहते हैं।
अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।
आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा।
कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी,… pic.twitter.com/1EMrEYMUeQ
— BJP (@BJP4India) April 24, 2024
मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी या तो अपने घोषणापत्र से इस बात को हटाए या स्वीकारें कि यही उनका मकसद है। मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि वे इनके महत्वपूर्ण नीति निर्धारण करने वाली टीम के मुखिया सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें…”
क्या था राहुल का बयान
यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो हम एक सर्वे करवाएंगे जिससे पता चलेगा कि देश के नागरिकों की संपत्ति कितनी है। हमने वादा किया है कि हम जाति-जनगणना को पूरे देश में लागू करेंगे। इसके बाद, हम आर्थिक और संस्थागत सर्वे करेंगे ताकि हम यह जान सकें कि देश के धन किसके पास है। हम प्राप्त जानकारी के आधार पर क्रांतिकारी कदम उठाएंगे और हर व्यक्ति को उसका हक दिलाने के लिए काम करेंगे।
क्या कांग्रेस का होगा बंटाधार
भारतीय राजनीति में एक नया विवाद प्रारंभ हो गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है। पित्रोदा ने विशेष रूप से आयकर और संपत्ति के वितरण पर चर्चा को उकसाया है, जिस पर भाजपा ने उन्हें विरोध किया है।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's remark, party MP and candidate from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor says, "…What Sam Pitoda has said is not in the manifesto…We are a democratic party, everyone has a right to their… pic.twitter.com/FyqCOs33Fv
— ANI (@ANI) April 24, 2024
विश्वा शर्मा ने बताया परिवार हाथ
भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पित्रोदा के बयान को उठाते हुए कहा, “ गांधी परिवार के सलाहकार सच बोल गए हैं। उनकी मंशा कड़ी मेहनत से कमाए आपके पैसे को संगठित तौर पर लूटने की है।और कुछ खास लोगों को देने की है”
जयराम रमेश ने झाड़ा पल्ला
कांग्रेस पार्टी ने इस पर पलटवार किया है, जिसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विवादित बताया, कहते हुए, “पित्रोदा के विचार को उनकी व्यक्तिगत राय मानना लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है। प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी अभियान से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्भावना और नफरत से भरे चुनाव अभियान से ध्यान भटकाने के लिए पित्रोदा जी की टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाकर दूसरे संदर्भ में जानबूझकर पेश किया जा रहा है। मेरा स्टेटमेंट: pic.twitter.com/H3W2NsHpBa
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
क्या कहा था राहुल ने?
इस बहस के बीच, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक सर्वे के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम संपत्ति का एक सर्वे कराएंगे जिससे हमें पता चलेगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है। हमने वादा किया है कि हम जाति जनगणना को पूरे देश में लागू करेंगे। इसके बाद हम एक फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे करेंगे जिससे हम जान सकें कि हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है।”
पित्रोदा ने दी सफाई
पित्रोदा ने इस संबंध में अपनी स्पष्टिकरण देते हुए कहा, “मैंने केवल एक उदाहरण दिया था अमेरिकी विरासत टैक्स का। क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेन-देन नहीं है।”
I mentioned US inheritance tax in the US only as an example in my normal conversation on TV. Can I not mention facts ? I said these are the kind of issues people will have to discuss and debate. This has nothing to do with policy of any party including congress.
— Sam Pitroda (@sampitroda) April 24, 2024
इस विवाद के बीच, राष्ट्रीय नेताओं के बीच बहस बढ़ रही है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान के माध्यम से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है।