Sanjay Raut Claim: लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सबको हैरान कर दिया। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ। भाजपा के चुनाव प्रदर्शन को लेकर बयानबाजी जारी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut Claim) ने कहा कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव डालने का एक प्रयास है।
संजय राउत ने कहा Sanjay Raut Claim कि नरेंद्र मोदी को मिठाई देने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने दीजिए। उनका दावा था कि मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी सरकार नहीं बनेगी और अगर बनेगी भी तो टिकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनता ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को चुना, लेकिन दोनों पार्टियां अलग हो गईं। बागियों को उनके नाम और चुनाव चिह्न भी दिए गए।
देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जा रहे हैं
आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना होंगे। वे राज्य में पार्टी का बुरा प्रदर्शन बताकर हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। इस दौरान फडणवीस अपना इस्तीफा भी दे सकते हैं।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, " I am saying this again and again, Modiji's govt won't be formed and if his govt is formed, it won't last" pic.twitter.com/J9qrH00HKs
— ANI (@ANI) June 6, 2024
भाजपा ने बागियों का साथ लिया
2019 में, भारतीय जनता पार्टी और उद्धव ठाकरे की अलग शिवसेना ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा और दोनों को फायदा मिला। बीजेपी ने उस चुनाव में 23 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं। भाजपा को बागियों के साथ चुनाव लड़ना इस बार भारी पड़ा।
मी पुन्हा येईन…पुन्हा येईन..
लोकांची घरे आणि पक्ष फोडून येईन
असे गळा फ़ोडूनसांगणारे
आता:
मला जाऊदे ना घरी
वाजले की बारा
अशी रेकॉर्ड लावत आहेत.
छान
महाराष्ट्र तुम्हाला कधीच माफ करणारनाही.
अहंकार आणि माज यांचे बारा मराठी माणसाने वाजवले आहेत
जय महाराष्ट्र!@BJP4Mumbai… https://t.co/RY0bm96tHQ— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 6, 2024
चुनावी नतीजों के आंकड़े पढ़ें
भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 9 सीटें मिलीं, जबकि सहयोगी दल शिंदे गुट की शिवसेना ने 7 सीटें और अजित गुट की एनसीपी ने 1 सीट जीती है। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 13 सीटें मिली हैं, शिवसेना (UBT) को 9 सीटें मिली हैं, और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को 8 सीटें मिली हैं।
Uttar Pradesh: इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव?