Sanjiv Goenka: हार के बाद KL Rahul के मालिक संजीव खुलेआम भड़के, यूजर्स ने कहा- शर्मनाक व्यवहार

Sanjiv Goenka: बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली शर्मनाक शिकस् त के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका बहुत गुस्से में दिखे। मैदान पर संजीव गोयनका को केएल राहुल से अलग तरह से बात करते हुए देखा गया, जो क्रिकेट प्रशंसकों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने संजीव गोयनका के व्यवहार को शर्मनाक बताया।

sanjiv goenka

संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर गुस्सा 

बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट की करारी शिकस् त झेली। लखनऊ सुपरजायंट्स की अध्यक्ष केएल राहुल की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले, कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे 98 रन से हराया था। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की हार बहुत शर्मनाक रही, जिसने केवल 9.4 ओवर में 165 रन बनाए।

Air India Express: “आपने नियमों का उल्लंघन किया…” एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन्हें ‘बीमार’ बताकर छुट्टी दे दी हमेशा के लिये

मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका गलत तरीके से चर्चा में आए। एक वीडियो में संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल के सामने गुस्से में कुछ कहते हुए देखा गया। मैच हारने के बाद गोयनका का व्यवहार ऐसा लगता है कि वह कप्तान केएल राहुल पर पूरी तरह से गुस्सा है। केएल राहुल ने शांति से पूरी बातचीत सुनते हुए देखा।

गोयनका की किरकिरि

गोयनका केएल राहुल के सामने अपना गुस्सा व्यक्त करते समय कोच जस्टिन लैंगर भी आ गया। लैंगर के आने के बाद भी संजीव गोयनका गुस्से में थे और कोच के सामने भी अपनी बात कहते रहे। उस समय केएल राहुल को थोड़ा असहज लगता था, इसलिए वे वहां से चले गए। गोयनका को सोशल मीडिया पर लोगों ने घेर लिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स का मत है कि खिलाड़ियों से इस तरह बातचीत नहीं करनी चाहिए क्योंकि वहाँ कई कैमरा हैं। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “गोयनका का यह शर्मनाक बर्ताव।” बीसीसीआई को तुरंत आईपीएल से बाहर करना चाहिए। उन्हें एमएसडी या केएल राहुल की तरह कोई कप्तान नहीं मिलेगा।:”

लखनऊ में क्या हो रहा है?

लखनऊ की टीम बुधवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने 250 से अधिक स् ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए केवल 58 गेंदों में खेल खत्म कर दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स को फायदा मिलना मुश्किल हो गया है। उसे अपने अगले दो मैच जीतने की जरूरत है, जिससे वह अपने भविष्य पर भी निर्भर रहेगा। वहीं, मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब से बाहर कर दिया है।

Exit mobile version