Shaitaan Movie: फिल्म देख फैंस के खड़े हो सकते रोंगटे, काले जादू और वशीकरण पर आधारित हैं अजय देवगन की ‘शैतान’

Shaitaan Movie

Shaitaan Movie: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है, फिल्म काला जादू, वशीकरण, टोना-टोटका, असुरी शक्तियों के विषय पर आधारित है फिल्म शैतान (Shaitaan), जिसमें अहम भूमिका में अजय देवगन और आर माधवन अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे है. फिल्म को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रीलिज करके दर्शकों को खास तोहफा दिया है.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में अजय देवगन कबीर का किरदार निभा रहे है, जिसमें कबीर का एक हसता-खेलता परिवार है, जिसमें पत्नी ज्योतिका, बेटी जान्हवी (जानकी बोडीवाला) और बेटा ध्रुव (अंगद राज) के साथ छुट्टीयां मनाने फार्म हाउस जाते है. वहां पर उनकी मुलाकात एक अजनबी इंसान से होती है जिसका नाम वनराज रहता है जिसका किरदार आर माधवन निभा रहे है. वनराज ने कबीर की एक छोटी सी मदद करता है और यह मदद कबीर के जीवन को उथल-पुथल कर देता है.

यह भी पढ़े: ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है’ इस सवाल को सुनते ही भड़के अखिलेश यादव

दरअसल, खुद को भगवान मानने वाला वनराज, जाहन्वी पर काला जादू करके उसे सम्मोहित करके अपने वश में कर लेता है. वह जाह्न्वी को अपने साथ ले जाना चाहता है, और जब कबीर मना कर देता है, तो वह जाह्नवी को अंतहीन नृत्य करने, उन्मादी ढंग से हंसने और यहां तक ​​कि अपने माता-पिता और भाई पर हमला करने के लिए मजबूर करता है. क्या कबीर अपनी बेटी को बचाने में होगा कामयाब?

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ पर दर्शक पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हर कोई अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है, ब्लॉकबस्टर आ रही है.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “शैतान बहुत ही अच्छी फिल्म है.. आर माधवन जब-जब स्क्रीन पर आ रहे थे..तो मुझे बस ये लग रहा था..कि कोई शैतान को मारे..इतना पावरफुल रोल था. इस फिल्म को आप इंटेंस सीन और बैकग्राउंड स्कोर के लिए थिएटर में जाकर देख सकते हैं.”

यह भी पढ़े: फाल्गुन माह में हम क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि, आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ रोचक कथाएं..

एक और यूजर ने लिखा, ये पूरी एक रात की कहानी है..मैडी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है..लड़की की परफॉर्मेंस भी बहुत ही शानदार थी..अजय देवगन के एक्सप्रेशन नहीं दिख रहे, ज्योतिका का रोल ठीकठाक था..स्क्रीनप्ले काफी इंगेजिंग है और इसका क्लाइमेक्स बहुत ही शानदार था.

 

Exit mobile version