Sheikh Hasina: हिंसा के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छोड़ा देश

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राजधानी ढाका को छोड़ दिया है।

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राजधानी ढाका को छोड़ दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि अब बांग्लादेश की बागडोर सेना के हाथों में जा सकती है। शेख हसीना ने यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब देश में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन चल रहा है।

यह भी पढ़े: अमेरिका के Noah Lyles ने जीता गोल्ड, उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

 

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। उनके घर में लाखों लोग घुस गए हैं। खबर है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुई हैं।

सेना के हाथों देश की बागडोर

प्रोथोम आलो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना होते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब देश की बागडोर सेना संभालेगी। दरअसल, बांग्लादेश में लंबे समय से सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन चल रहे थे। इन प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं।

हिंसक प्रदर्शनों के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। कर्फ्यू और इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सोमवार से पूरे देश में तीन दिनों के लिए बैंकों समेत सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को फिर से बंद कर दिया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी पूरे देश में बंद हैं।

Exit mobile version