J&K: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दिनदिहाड़े रेस्टोरेंट में मर्डर, तलाश में अधिकारियों की दबिश

MURDER IN FRONT OF POLICE CONTROL ROOM IN SHIMLA

Shimla: राजधानी शिमला से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपका दिल बैठ जाएगा. यह सनसनीखेज मामला (Shimla) मालरोड पर कंट्रोल रूम के सामने का बताया जा रहा है. यहां पर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं और बेखौफ होकर घूम रहे हैं। इस मामले में एक युवक की हत्या होने की खबर सामने आ रही है. घटना देर रात 2 बजे का बताया जा रहा है। एक युवक लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस नियंत्रण रुम मे जा पहुंचा।

मालरोड के एक रेस्टोरेंट में करता था काम

युवक को पुलिस अधिकारी ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन सोमवार तड़के सुबह इलाज के समय युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान 21 के मनीष उपमंडल चौपाल के रुप में हुई है। जिला शिमला का रहने वाले के तौर पर की गई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि मनीष मालरोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। पुलिस के अधिकारीगण मौके पर पहुंच गए हैं और घटना के स्थान का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया है। लेकिन आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से फरार हैं।

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: मथुरा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

पुलिस के हिसाब से घटना मालरोड क्षेत्र की है। घटनास्थल पुलिस कंट्रोल रुम के एकदम सामने है। रात लगभग 2 बजे रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे मनीष बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए पुलिस सहायता कक्ष की तरफ दौड़ हुए आया था।

पुलिस मामले के छानबीन में जुटी

जिस हथियार से उसके ऊपर हमला किया गया था उसको भी अपने हाथ में लेकर आया था, इस बीच मनीष ने अपने हाथ में लिए हथियार से पुलिस कंट्रोल रुम के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा दिया और जिसके बाद पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर आकर देखा तो एक घायल व्यक्ति (मनीष) पुलिस कंट्रोल रुम के सामने सड़क पर खड़ा था।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल संग शामिल हुए अखिलेश, इस दौरान प्रियंका भी रहीं मौजूद..

हालत इतनी बुरी हो चुकी थी कि जो देखते ही देखते सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर उसे अस्पताल ले गए थे, सदर थाना में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के स्थान की सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।
Exit mobile version