सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर उठाया सवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य photo

लखनऊ। बसपा से समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. 22 जनवरी के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उन्होंने फिर विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करने से पत्थर सजिव हो सकता है, तो फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते. इस विवादित बयान के बाद से सपा नेता लोगों के निशाने पर हैैं.

यह भी पढ़ें- गुवाहाटी में रुकी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, पार्टी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड

बेरोजगारी से बचने के लिए हो रहे ऐसे ड्रामे 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेरोजगारी पर चर्चा से बचने के लिए ऐसा ड्रामा किया है. मौर्या ने आगे कहा कि भगवान राम की पूजा हजारों सालों से चल रही है. करोड़ों लोग इनकी पूजा करते हैं, तो उसके अंदर प्राण प्रतिष्ठा करने की क्या जरूरत थी. मौर्य ने आगे कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपने पाप को छुपाने के लिए इस तरह का ड्रामा करते हैं.

कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर कहा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, अगर धार्मिक अनुष्ठान होता है, तो इसमें चारों शंकराचार्य शामिल होते हैं, लेकिन देश की राष्ट्रपति आमंत्रित होने के बाद भी यहां नहीं आई. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरी तरह से बीजेपी का बनकर रह गया. बता दें कि ये बयान गाजीपुर के लंका मैदान में कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही है.

यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में डूबे Anupam Kher | Ram Mandir | UP News

Exit mobile version