कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार
केरल से आठ बार के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं।
पहली बार मतदान
बुधवार को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है। देश में स्पीकर चुनाव का यह पहला मौका होगा। अभी तक, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सर्वसम्मति से स्पीकर चुना। लेकिन इस समय ये परंपरा खत्म होती दिखती है।
कौन हैं के सुरेश?
के सुरेश 8 बार के सांसद हैं. वे 1989, 1991, 1996, 1999, 2009, 2014, 2019, 2024 में सांसद चुने गए. के सुरेश केरल की मावेलिक्कारा सीट से कांग्रेस सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. सबसे अनुभवी सांसद होने के बावजूद उन्हें प्रोटेम स्पीकर नहीं चुने जाने पर विपक्ष ने विरोध जताया था.के सुरेश 1989 में पहली बार सांसद चुने गए थे. 2009 में वे कांग्रेस संसदीय दल के सचिव बने. मनमोहन सरकार में के सुरेश अक्टूबर 2012 से 2014 तक केंद्र में मंत्री रहे.
क्या हुआ था सुबह
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन आया था। उन्होंने कहा कि आप हमारे वक्ता का समर्थन करें।पूरे विपक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे। लेकिन विपक्ष डिप्टी स्पीकर होना चाहिए। कल राजनाथ सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया जाएगा। लेकिन उन्होंने कॉल नहीं जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सहयोग है। लेकिन हमारे नेता को पैसा मिल रहा है। सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है।
साथ ही, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि विपक्ष स्पीकर पद पर सहयोग करने को तैयार है। लेकिन हमें स्पष्ट रूप से डिप्टी स्पीकर का पद चाहिए। इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला है। स्थिति जल्द ही साफ हो जाएगी।
Speaker: कौन होगा स्पीकर और क्या विपक्ष की चाल में फंसी सरकार, जानिये आज संसद का हाल
ओम बिरला एनडीए के उम्मीदवार होंगे
एनडीए ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाया है, सूत्रों ने बताया है। वे आज नामांकन प्रस्तुत करेंगे। बुधवार को स्पीकर का चुनाव होना है। यदि विपक्ष एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार को सपोर्ट करता है, तो चुनाव नहीं होगा। बताया जा रहा है कि विपक्ष डिप्टी स्पीकर चाहता है और स्पीकर पद पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारना चाहता है। सरकार की ओर से राजनाथ सिंह लगातार विपक्ष से बातचीत करते हैं।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से फोन किया और सर्वसम्मति से स्पीकर का चुनाव कराने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि स्पीकर निर्विरोध चुना जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने अभी नाम नहीं बताया है। खरगे नाम घोषित होने के बाद गठबंधन के बाकी दलों से बात करेंगे। स्पीकर निर्विरोध चुना जाना पूरी तरह से संभव है।