Sports News : नीरज चोपड़ा के साथ अफवाहों पर मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी, फ्युचर प्लानिंग को लेकर कही ये बात…

स्टार शूटर ने मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच की अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है, "मेरे और नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं है जैसा चर्चा में है। वे मेरे सीनियर खिलाड़ी हैं।"

Manu Bhaker , Manu Bhaker father , Manu Bhaker Mother , Neeraj Chopra
Sports News : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच की अफवाहों पर स्टार शूटर ने स्पष्ट कर दिया है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले इन दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद यह अफवाहें उड़ी थीं। ये अफवाहें तब और फैल गईं जब मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा के सिर पर हाथ रखवाकर उनसे वादा लेती नजर आईं।

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक(Sports News) में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जबकि नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। 22 साल की शूटर मनु भाकर ने न्यूज18 इंडिया से अपनी पेरिस ओलंपिक की सफलता पर बातचीत की और शादी की अफवाहों पर भी जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया, “मेरे और नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं है जैसा चर्चा में है। वे मेरे सीनियर खिलाड़ी हैं।” मनु भाकर 10 और 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करती हैं, जबकि नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रोअर हैं।

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वे वायलन बजाएंगी और हॉर्स राइडिंग का कोई संस्थान जॉइन करेंगी। स्टार शूटर ने यह भी कहा कि वे अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगी, क्योंकि अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजेल्स में होगा।

पेरिस 2024 में पहला मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा था कि उन्हें गीता से भी मदद मिली। उन्होंने बताया, “गीता मेरे जीवन की हर समस्या का समाधान है। मेरी मां ने पहली बार मुझे गीता पढ़ने के लिए कहा, और जब मैंने पढ़ना शुरू किया, तो मुझे इसका फायदा मिला।” मनु ने यह भी बताया कि वे नियमित योग करती हैं और यह उनके जीवन का एक हिस्सा बन गया है। भारत लौटने पर मनु भाकर का शानदार स्वागत हुआ था, और उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे स्वागत की उम्मीद उन्हें नहीं थी।

Exit mobile version