Srikanth Bolla / New Movie : 10 मई को रिलीज़ हुई राज कुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत ने बाक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया है। इस मूवी के आने से बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की सभी दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छवि उभर कर सामने आई है।
इस मुवी की कहानी वाकई में सभी के दिलों को छू लेने वाली है जिसमें एक ऐसे महान इंडस्ट्रियलिस्ट को दिखाया गया है जो दृष्टिहीन है और अपनी दोनों आखों से अंधा होने के बावजूद भी वो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सभी के सामने एक नई मिसाल कायम करके दिखाता है। इस फिल्म के निर्माता तुषार हीरानंदानी हैं जिन्होंने अपनी कमाल की डायरैक्शन से इस मूवी को जानदार बना दिया है। अगर इस फिल्म के अंदर काम करने वाली स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका, के साथ शरद केलकर और अन्य ने अपनी कमाल की अदाकारी से सभी फैंस को अपना कायल ही बना दिया है।
ये फिल्म एक ब्लाइंड की रियल लाइफ के आस पास घूमती है। जी हां, इस बार आप सभी के फेवरेट बॉलीवुड सुपर स्टार राजकुमार राव ने अपनी इस कमाल की फिल्म से अपने सभी फैंस को काफी हैरान कर दिया है। अक्सर की लोग सोचते हैं कि पता नहीं ब्लाइंड लोग कैसे रहते होंगे। वो अपना जीवन कैसे काटते होंगे। क्या करते होंगे। लेकिन वाकई में इन लोगों की ज़िंदगी काफी मुश्किलों से भरी होती है। उन्हें देखकर हम सभी के मन में दया की भावना जाग उठती है लेकिन इस मूवी ने इनको लेकर मन में आने वाले सारे प्रश्नों के सारे जवाब दे दिये हैं और साफ तौर पर ज़ाहिर करके दिखाया है कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जज़्बा हो तो कोई भी रुकावट आपके आगे नहीं आ सकती।
ये भी पढ़ें : Microsoft का मोबाइल गेम स्टोर: Apple और Google के लिए खतरा?
क्या है श्रीकांत की कहानी ?
देखा जाए तो फिल्म श्रीकांत सच में काफी अच्छी है बात है 13 जुलाई 1991 की जब आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के एक घर में एक लड़के का जन्म होता है। बेटे का जन्म होने पर पूरा परिवार काफी खुश हो जाता है कि घर में बेटा हुआ है। पूरे परिवार में की खुशी की शहनाई गूंज उठती है। इस लड़के का नाम श्रीकांत रखा जाता है लेकिन इस आगे जो इस परिवार के साथ होता है वो वाकई में हैरान कर देने वाला होता है जहां एक दम से खुशियां आ जाती हैं तो वहीं एक झटके में ही परिवार के ऊपर दुखों का अंबार टूट उठता है जब उन्हें पता चलता है कि उनके गर में पैदा ही संतान जन्मजात ही दिव्यांग है।
एक पल को तो श्रीकांत के परिवार वालों के मन में भी ये खयाल आने लगता है कगि स बच्चे को मार देना ही बेहतर होगा।क्योंकि जब आगे चलकर इसे अपने जीवन में दुखों को ही झेलना है तो जन्म लेने से क्या ही फायदा। लेकिन उनकी मां ऐसा नहीं होने देती। और उसे पाल पोसकर बड़ा करती है। और बड़ा होकर श्रीकांत भी एक मेहनती और होनहार बच्चा बनकर दिखाता है कहते हैं न कि कठिनाईयों से हम भाग नहीं सकते लेकिन उनका सामना कर उनसे लड़ तो सकते ही हैं न। ठीक इसी तरह अपने जीवन में आने वाली सारी समस्याओं का सामना करते हुए श्रीकांत आगे बढ़ता है। और पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहराकर दिखा ही देता है। इसके आगे तो पूरी कहानी तो आपको ये मूवी देखने से ही पता चलेगी। जिसके इमोश्नल सीन्स वाकई में आपके दिलों को छू लेंगे।