नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर 4.20 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने से घबराए लोग अपने घरों और मकानों से बाहर निकल गए. भूकंप के तेज झटकों को दिल्ली एनसीआर के अलावा अगल-बगल के कुछ राज्यों में भी महसूस किए गए.
नेपाल में था भूकंप का केंद्र
बता दें कि पिछले चार दिन में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 6 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 की रही. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. इसका असर उत्तराखंड और यूपी में भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :- खुद की झूठी गिरफ्तारी कराना Urfi Javed को पड़ा भारी अब सच में जाना होगा जेल!
3 नवंबर को भी आया था भूकंप
दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किए गए. इससे पहले 3 नवंबर यानी शुक्रवार को देर रात में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 6.4 मापी गई थी. ये झटके रात को 11.32 बजे आया था, इसका केंद्र भी नेपाल में था.
इसलिए आता है भूकंप
गौरतलब है कि हमारी धरती मुख्य तौर पर 7 छोटी-मोटी परतों से मिलकर बनी हुई है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती है, ये जब आपस टकराती है तो किनारे से कभी कभी मुड़ जाते हैं. इस घटना से उत्पन्न उर्जा बाहर निकलने की कोशिश करता है और इसी डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप देखने को मिलता है.