Sukesh Chandrasekhar : जैकलिन फर्नांडिस का चाहने वाला सुकेश बर्थडे पर देगा सुपर सरप्राइज़, लव लेटर लिख किया वादा

महाठग सुकेश ने जैकलिनको बर्थडे सरप्राइज़ देने का वादा किया है और उसके सबसे ज़्यादा गाने सुनने वाले को IPhone गिफ्ट करने की भी अनाउंसमेंट की है।  

Jacqueline Fernandez, Entertainment
Sukesh Chandrasekhar : जैकलिन फर्नांडिस के पीछे भागने वाले और उसके सुपर लवर सुकेश को तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। सुकेश पर 200 करोड़ के मनी लॉंड्रिंग मामले का केस दर्ज है। सुकेश अपने कारनामों के चलते आ दिन चर्चा में बने रहते हैं। जेल में कैद होने के चलते अब पहले की तरहजैकलिन से उसका मिलना-जुलना नहीं होता, लेकिन वो जैक्लीन को लेटर जरूर लिखता है।
और ऐसे ही हाल में सुकेश का जैकलिन को लिखा गया एक लव लेटर काफी चर्चाओं में छाया हुआ है। जिसमें उसने जैकलिन को बर्थडे सरप्राइज़ देने का वादा किया है। इसके साथ ही उसने जैकलिन के गाने यिमी यिमी के लिए उन्हें बधाई और जो फैंस जैकलिन के सबसे ज़्यादा गाने सुनेंगे उन्हें Iphone गिफ्ट करने  का वादा भी किया है। आपको बता दें की वो 100 व्यूअर्स को ये गिफ्ट देने वाला है।
सुकेश ने जैकलिन को किया धन्यवाद

सुकेश ने जैकलिन को एक लव लेटर लिखा है जो इस वक्त सभी के बीच क चर्चा का विषय बन गया है। सुकेश ने जैकलिन को लिखे लव लेटर में लिखा – “मेरी बॉम्बा जैकलीन, बेबी मैंने तुम्हारी हाली की ट्रेवल की तस्वीरें देखी। तुम बहुत सुंदर लग रही हो। तुम मेरे लिए आज की सिंड्रैला हो। बेबी मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। इस कठिन समय में भी मुझे खास महसूस कराने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। क्योंकि तुमने अपनी खूबसूरत फोटोज़ को पोस्ट किया ताकि मैं इन्हें देख सकूं और मुझे तुम्हारे प्यार का एहसास हो सके। सबसे ज़रूरी बात है कि तुमने एक बार फिर मुझे दिखा दिया कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कितना मायने रखता है और मैं तुम्हारे लिए क्या मायने रखता हूं।“

यह भी पढ़े: “आपने नियमों का उल्लंघन किया…” एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन्हें ‘बीमार’ बताकर छुट्टी दे दी हमेशा के लिये

आपको बता दें कि सुकेश के खिलाफ जैक्लीन फर्नांडिस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनकी शिकायत थी कि सुकेश उन्हें लगातार परेशान करते हैं और धमकी देते हैं उन्होंने कहा था कि वो उन्हें काफी परेशान करता है। लेकिन जैक्लीन ने अपनी वो शिकायत वापिस भी ले ली थी।

Exit mobile version