हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका, Suraj Pal Amu ने पार्टी को कहा अलविदा, जेपी नड्डा को चिट्ठी लिख बताई नाराजगी की वजह

suraj-pal-amu-has-resigned-from-bjp-wrote-a-letter-to-jp-nadda-and-explained-the-reason-for-his-displeasure

Suraj Pal Ammu Resigns: हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका लगा है। तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा बीजेपी में राजपूत समाज के बड़े नेता और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Amu) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला की राजपूत समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर उन्होंने ये फैसला लिया है।

Exit mobile version