Ram Lalla Surya Tilak : आयोध्या में पहले रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्यतिलक, मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली। (Ram Lalla Surya Tilak )इस बार का रामनवमी का उत्सव देश और देशवासियों के लिए खास हैं। क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद यह रामलला की पहली रामनवमी है। इस अवसर पर अयोध्या के मंदिर में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

रामलला का Surya Tilak

इस पावन अवसर पर अयोध्या के मंदिर में मंत्रोच्चराण के साथ रामलला का सूर्याभिषेक हुआ। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया है। आज रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे ही खोल दिए थे। आज रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले दोपहर 12.16 बजे रामलला का  Surya Tilak हुआ।

Exit mobile version