SSR Death : सुशांत को लेकर भावुक हुई दोस्त शेयर की बचपन की खास यादें, बताई वो चीज़ जो रखी है आज तक संभालकर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज चार साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन उनके सभी फैंस की आंखें आज भी नम हैं। बॉलीवुड की दुनिया में सुशांत सिंह राजपूत एक चमकता सितारा बनकर उभरे थे।

Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput Death Anniversary, Sushant Singh Rajput Hit Flims

SSR Death : आज 14  जून है और जल ही बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा किए पूरे चार साल हो गए हैं। इसको लेकर आज के दिन उनके सभी फैंस उन्हें काफी याद रहे हैं।

इसी के साथ उनकी स्कूल की एक दोस्त ने उनकी बचपन की यादों को साझा किया और बताया कि आज भी उनके पास सुशांत सिंह राजपूत की एक चीज रखी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के चार साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस खुद को इस बात का यकीन नहीं दिला पाते हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुशांत सिंह राजपूत का जाना हर एक की आंखें नम कर गया था।

जैसाकि आप सभी जानते हैं कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था। तब से लेकर अब तक उनके परिवार और फैंस न्याय दिलाने की गुजारिश कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन एक्टर थे, लेकिन वे एक अद्भुत इंसान भी थे। उनकी एक बचपन की दोस्त ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बताया था कि स्कूल टाइम में सुशांत सिंह राजपूत कितने शरारती थे। उनसे जुड़ी एक चीज आज भी उनकी दोस्त के पास है।

सुशांत की ये चीज़ आज तक रखी है संभालकर

उनकी दोस्त आरती बत्रा दुआ ने साल 2020 में एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि सुशांत स्कूल टाइम में बहुत ही नॉटी थे। सुशांत के निधन के बाद समाचार एजेंसी IANS से एक बातचीत में आरती ने उनसे जुड़ी बचपन की बहुत सारी यादें ताजा की थी। उन्होंने बताया था कि सुशांत का दिया एक एन्वलप आज भी उनके पास रखा हुआ है।
आरती ने कहा, “वो हमारा फेयरवल का दिन था और मैं थोड़ा लो फील कर रही थी। मुझे याद है कि इंजीनियरिंग कोचिंग सेंटर से कुछ लोग हमारे स्कूल में आए और उन्होंने हमें ब्राउन कलर का एनवलप दिया था। सुशांत मेरे पास ही बैठता था। उसने मुझे देखा और मेरे हाथ से मेरा एनवलप लेकर लिखा ‘ढेर सारा प्यार-सुशांत’। मैं उसकी इस हरकत से चिढ़ गई थी, क्योंकि उसने अपना नाम लिखकर मेरा एनवलप खराब कर दिया था”।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की ये हरकत उन्हें थोड़ी अच्छई नहीं लगी थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना एनवलबप मुझे दे दे और मेरा तू रख लियो तो उन्होंने कहा कि रख ले क्या पता आगे लाइम में मिले न मिले। इसके साथ ही आपको बता दें कि आरती ने सुशांत का वो एनवलप आज तक अपने पास संभालकर रख रखा है। उन्होंने कहना है कि सुशांत ने अपना सपना पूरा करके दिखाया, जो चाहता था बनके दिखाया उसकी ये बात मुझे काफी अच्छी लगती थी, मुझे आज भी उस पर गर्व है। ठीक ऐसे ही सुुशांत के चाहने वाले सभी फैंस उन्हें आज भी काफी याद करते हैं। और उनकी याद में कईयों की आंखें आज भी नम हो जाती हैं।
Exit mobile version