Swati Maliwal : AAP ने कबूली स्वाति मालिवाल की बदसलूखी, विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल

Swati Maliwal, CM Kejriwal Delhi Police

Swati Maliwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित बदसलूकी के मामले को लेकर AAP के राज्यसभा सांसद ने स्वाति के लगाए गए आरोपों को स्वीकारते हुए इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है।

सीएम के आवास पर सुरक्षित हैं महिलाएं – स्वाति मालिवाल

दरअसल, हाल ही में स्वाति मालिवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी इसमें उनका कहना है कि वहां पर जब वह ड्राइंग रूप में उनका इंतज़ार कर रही थी तभी विभव कुमार वहां वपर पहुंचे और उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसको लेकर स्वाति ने इस बात का ज़िक्र राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार के दिन हुई अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रैंस में भी किया है उन्होंने कहा कि ‘कल एक निंदनीय घटना हुई’ वहीं उन्होंने कहा कि सीएम ने इस मामले पर उच्त संज्ञान लिया है और वे उचित कार्यवाही करेंगे।

स्वाति मालीवाल के खिलाफ बदसलूकी को बीजेपी एमसीडी सदन में मुद्दा बनाकर दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 74 के अंतर्गत निंदा प्रस्ताव लाया गया। दिल्ली बीजेपी के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सीएम आवास में महिलाएं असुरक्षित हैं। राजा इकबाल ने निंदा प्रस्ताव के बारे में कहा कि दिल्ली में राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। अगर आम आदमी पार्टी की सदस्या और राज्यसभा सांसद ही मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षित नहीं हैं तो पूरी दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की क्या गांरटी होगी यह सोचने योग्य बात है।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने केजरीवाल का मुद्दा उठाकर बताया अपने उत्तराधिकारी का नाम

दिल्ली पुलिस का बयान  –

दिल्ली पुलिस ने आजतक को बताया कि अभी तक स्वाति मालीवाल ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने घटना के बाद पुलिस स्टेशन आई थीं और कहा था कि वह शिकायत देंगी। कल हमने संपर्क करने की कोशिश की थी, और हम स्वाति मालीवाल का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए हमें उनकी लिखित शिकायत का इंतजार है।

Exit mobile version