Swati Maliwal Case: मालीवाल मारपीट मामले में केजरीवाल के पीए बिभव कूमार की 6 जूलाई तक बढ़ी हिरासत

Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को आज तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया।

न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विभव को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी (Swati Maliwal Case) न्यायिक हिरासत की अवधि को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया।

6 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

विभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 1 जुलाई को सुनवाई होगी। कुमार वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 13 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला किया था। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े: Paper Leak Law: सालों की जेल, करोड़ों का जुर्माना, आज से देश में आया नया कानून

विभव कुमार को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के माध्यम से मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया। इससे पहले अदालत ने कहा था कि गिरफ्तारी के कारण उनकी अग्रिम जमानत अर्जी का कोई महत्व नहीं रह जाता। इसके बाद 24 मई को उन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, और फिर तीन दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया।

इन कारणों से लगे आरोप

विभव कुमार के खिलाफ 16 मई को दर्ज की गई प्राथमिकी में आपराधिक धमकी देना, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग तथा गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने जैसी धाराएं शामिल की गई हैं।

Exit mobile version