Swati Maliwal : इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं को स्वाति मालिवाल ने लिखी चिट्ठी, राहुल गांधी से मांगा मिलने का समय

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने इंडी गठबंधन के नेताओं को चिट्ठी लिखी है। और उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा हैष।

Swati Maliwal Wrote to Rahul Gandhi, Swati maliwal letter to Sharad Pawar

Swati Maliwal : 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला अभी कोर्ट में पेंडिंग है। दिल्ली की कोर्ट ने अभी तक केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को जमानत नहीं दी है। इस दौरान, आज स्वाति मालीवाल ने इंडिया अलायंस के नेताओं से मिलने का समय मांगा है।

अभी स्वाति मालिवाल केस अभी पूरी तरह से थमा नहीं है और इसमें एक नया मोड़ सामने आ गया है। स्वाति मालिवाल इस बीच विपक्षी दलों से मदद की गुहार लगाती हुई नज़र आ रही है। और उन्होंने इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं से मिलने का समय मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  महिला आयोग में रहते हुए आज तक उन्होंने पिछले 9 सालों में 1.7 लाख मामलों की सुनवाई की है। यह आयोग बिना किसी डर या दबाव के महिलाओं के मुद्दों को सुनने और उनकी मदद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें : ‘मोदी सरकार को टिकने के लिए संघर्ष करना होगा…’, मोदी के PM बनने के बाद पहले भाषण में बोले राहुल

लेकिन दुख की बात है कि आपने पहले मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह से पीटा गया और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी बदनामी का प्रयास किया गया है। आपके खिलाफ फैलाए गए झूठे आरोपों के कारण आपको कई बार रेप और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। आपने इस विषय में भारतीय अलायंस के सभी प्रमुख नेताओं से मिलने का समय मांगा है।

Exit mobile version